।। महागौरी माँ की आरती ।।
महागौरी दया कीजे, जगजननी दया कीजे ।
उमा रमा ब्रह्माणी, अपनी शरण लीजे ।। (महागौरी………..)
गौर वर्ण अति सोहे, वृषभ की असवारी ।
श्वेत वस्त्रों में मैया, लागे छवि प्यारी ।। (महागौरी………..)
सृष्टि रूप तुम्ही हो, शिव अंगी माता ।
भक्त तुम्हारे अनगिन, नित प्रतिगुण गाता ।। (महागौरी………..)
दक्ष के घर जन्मी तुम, ले अवतार सती ।
प्रगटी हिमाचल के घर, बन शिवा पार्वती ।। (महागौरी………..)
नवदुर्गों में मैया, आठवाँ स्वरूप तेरा ।
शिव मोहित हो गये, देख रूप तेरा ।। (महागौरी………..)
आठवें नवरात्रे को, जो व्रत तेरा करे ।
पाता प्यार तुम्हारा, भव सिन्धु वो तरे ।। (महागौरी………..)
वेद पुराण में महिमा, तेरी माँ अपरम्पार ।
हम अज्ञानी कैसे, पायें तुम्हारा पार ।। (महागौरी………..)
महागौरी महामाया, आरती तेरी गाते ।
करुणामयी दया कीजे, निशदिन तुझे ध्याते ।। (महागौरी………..)
शिव शक्ति महागौरी, चरण शरण लीजे ।
बालक जान के अपना, हमपे दया कीजे ।। (महागौरी………..)
महागौरी दया कीजे, जगजननी दया कीजे ।
उमा रमा ब्रह्माणी, अपनी शरण लीजे ।। (महागौरी………..)