
विदेश मंत्री एस. जय शंकर पर लंदन में हमला। videsh mantri S. Jay Shankar per london mein hamla
लंदन में भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जय शंकर पर खालिस्तानियों ने हमला करने की कोशिश की है।
इससे पता लगता है कि आज के समय यूके में फॉरेन मिनिस्टर्स की सिक्योरिटी का लेवल कितना ज्यादा कम है और इसलिए भारत ने इसकी चिंता भी जाहिर की है, इस हमले का भरपूर विरोध किया है। आपको यह भी बताते चलें की ये जो इलाका है यह यूके के राजधानी लंदन का एक वीवीआईपी जोन है सुरक्षा के इंतजाम यहां पर पहले से ही काफी उच्च स्तर के होते हैं। यहां यूके गवर्नमेंट की बिल्डिंग है। आपको बता दें की डॉ. एस. जय शंकर कई इश्यूज पर बातचीत करने आए थे और बाहर निकलकर सीधा गाड़ी की ओर बड़े और तभी जो खालिस्तानी प्रोटेस्टर्स थे जो रोड की दूसरी साइड थे वो गाड़ी की ओर बड़ना शुरु कर देते हैं। इन खालिस्तानी प्रोटेस्टर्स ने बैरिकेड को लांघ कर आगे आ गए थे और उनमें एक तो बिल्कुल डॉक्टर एस. जय शंकर की गाड़ी के सामने खड़ा हो जाता है। भारत के तिरंगे को भी यहां पर क्षति पहुंचाई। इतना सब होने के बाद यूके की पुलिस कार्यवाई करते है। ऐसा नहीं है कि यूके की सरकार को लंदन पुलिस को पता नहीं था कि खालिस्तानी काफी बार इंडियन एंबेसी को निशाना बना चुके हैं। लंडन में भारतीय मंत्रियों को काफी बार निशाना जा चुका हैं। 2023 में में भी भारतीय उच्चायोग पर हमला किया गया था। उच्चायोग की बिल्डिंग के झंडे को उतारने की कोशिश की गई थी। हालांकि उसमें वह असफल हुए थे और भारत ने उस वक्त भी यूके के डिप्लोमेट को बुला कर अपना विरोध दर्ज किया था कि किस स्तर की सुरक्षा दी जा रही है।
ब्रिटेन दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर यूनाइटेड किंगडम को कूटनीतिक मोर्चे पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस मुद्दे को उठाया और इसे खालिस्तानी गुंडों की ओर से किया गया हमला करार दिया। घटना 6 मार्च (बुधवार) की शाम को सेंट्रल लंदन में चैथम हाउस के बाहर हुई, जब एक प्रदर्शनकारी ने सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद जयशंकर के बाहर निकलते समय उनकी कार के सामने आने की कोशिश की थी।
ब्लैकमैन ने सदन के कामकाज के दौरान कड़ा रुख अपनाते हुए घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया। उन्होंने मांग की कि गृह सचिव यवेट कूपर ब्रिटेन आने वाले गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में बयान दें। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ब्लैकमैन के हवाले से कहा, 'कल, भारत के विदेश मंत्री जयशंकर पर उस समय हमला किया गया। जब वे एक सार्वजनिक स्थल से निकल रहे थे, जहां वे इस देश में भारतीय लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे। उन पर खालिस्तानी गुंडों ने हमला किया। यह जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ है और ऐसा लगता है कि पुलिस और सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ऐसा दोबारा न हो।'
जवाब में लेबर सरकार की ओर से हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता लूसी पॉवेल ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि भारतीय संसद से इस देश के आगंतुक पर गंभीर हमला हुआ है। यह अस्वीकार्य है और हम नहीं चाहते कि हमारे आगंतुकों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए।' उन्होंने ब्लैकमैन को आश्वासन दिया कि गृह सचिव मामले में सटीक जानकारी देंगी और उठाए गए जरूरी कदमों के बारे में भी बताएंगी।
इससे पहले ब्रिटेन यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। सुरक्षा में चूक की घटना लंदन में चैथम हाउस के बाहर हुई। यहां खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे उपद्रवियों के एक छोटे समूह के एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की। दरअसल, जब विदेश मंत्री जयशंकर लंदन में थिंक टैंक से बाहर निकल रहे थे, तब अलगाववादियों और चरमपंथियों के छोटे समूह ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की।