गोपनीयता नीति/Privacy Policy

यह गोपनीयता नीति (प्राइवेसी पॉलिसी) kahanipuram.com वेबसाइट (इसके बाद “वेबसाइट”, “साइट”, “हम”) पर लागू होती है। इस गोपनीयता नीति में हमने यह बताया है कि हम किस तरह से उपयोगकर्ताओं की जानकारी को अपने पास रखते हैं, उस जानकारी का हम क्या करते हैं। यह गोपनीयता नीति उन सभी प्रोडक्ट और सेवाओं पर भी लागू होती है जो इस वेबसाइट के द्वारा प्रदान की जाती है।

विषयसूची/Table of Contents

• व्यक्तिगत पहचान सूचना
• गैर-व्यक्तिगत पहचान सूचना
• उपयोगकर्ता से एकत्रित की गई सूचना का उपयोग हम कैसे करते हैं ?
• हम उपयोगकर्ता की सूचना को कैसे सुरक्षित रखते हैं?
• आपकी व्यक्तिगत सूचना को साझा करना
• गोपनीयता नीति में परिवर्तन
• आप की स्वीकृति
• हमसे संपर्क करें

व्यक्तिगत पहचान सूचना

हम हमारे उपयोगकर्ता/ विजिटर से कई तरीकों से उसकी जानकारी ले सकते हैं, जैसे कि अगर कोई उपयोगकर्ता या विजिटर हमसे संपर्क करने के लिए Contact Us का फॉर्म भरता है या फिर इस वेबसाइट की सदस्यता लेता है तो उसे अपना ई-मेल पता, अपना नाम जैसी इत्यादि जानकारी देनी होती है। हमारे द्वारा एकत्रित की गई सूचना जैसे कि उपयोगकर्ता का नाम, उनका ई-मेल एड्रेस, मेसेज, मोबाइल नंबर इत्यादि हम अपने पास सुरक्षित रखते हैं। उपयोगकर्ता का कोई भी डेटा, हम किसी भी थर्ड पार्टी व्यक्ति या कम्पनी के साथ किसी भी शर्त पर शेयर/साझा नही करते हैं।

गैर-व्यक्तिगत पहचान सूचना

अगर कोई उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट पर विजिट करता है तो हम उससे कुछ गैर-व्यक्तिगत सूचनाएं एकत्रित कर सकते हैं। इन सूचनाओं में उपयोगकर्ता के ब्राउजर का नाम, उसके कंप्यूटर का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर, लोकेशन, आई. पी. एड्रैस की जानकारी सम्मिलित है।
हमारी वेबसाइट कूकीज़ (Cookies) का उपयोग कर सकती है और इसका उपयोग उपयोगकर्ता का अनुभव बढ़ाने के लिए करते हैं। ये कूकीज उपयोगकर्ता के ब्राउजर में जाकर सेव होती है और हमें उनकी ट्रैक जानकारी के बारे में बताती हैं। यूजर अपनी इच्छा से उनको ब्लॉक भी कर सकता है और अपने ब्राउज़र से उनको हटा भी सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो हो सकता है कि हमारी साइट अच्छे तरीके से काम करना बंद कर दे।

उपयोगकर्ता से एकत्रित सूचना

यूजर से एकत्रित की गई सूचना का उपयोग हम कैसे करते हैं ?
हमारी वेबसाइट उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी को नीचे लिखे गए उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकती है या फिर एकत्रित कर सकती है –
• यूजर अनुभव को बढ़ाने के लिए,
• साइट को सुधारने के लिए,
• निश्चित टाइम पर ईमेल भेजने के लिए,
हम उपयोगकर्ता को उसके प्रश्न का जवाब ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं या फिर किसी सूचना विशेष/नये प्रॉडक्ट की जानकारी हेतु ईमेल भेज सकते हैं।
पर हम रेगुलर ईमेल उन्हीं यूजर्स को भेजते हैं जिन्होंने हमारी वेबसाईट को सब्सक्राइब किया है, उनको नही जिन्होंने सिर्फ सम्पर्क करने के लिए मेसेज किया था।
अगर उपयोगकर्ता भविष्य में हमसे ईमेल प्राप्त नहीं करना चाहता है तो वह हमारी वेबसाइट को अनसब्सक्राइब कर सकता है। हमारे द्वारा भेजे गए ईमेल में अनसब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करके या फिर हमारी वेबसाइट पर आकर हमें अनुरोध (Request) करके, उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट को अनसब्सक्राइब कर सकता है।

हम उपयोगकर्ता की सूचना को कैसे सुरक्षित रखते हैं?

हम एक अच्छे डाटा कलेक्शन स्टोरेज और प्रोसेसिंग प्रैक्टिस के माध्यम से उपयोगकर्ता के डाटा को सेव करते हैं और अनधिकृत व्यक्ति (थर्ड पार्टी) से बचा कर रखते हैं। यूजर का नाम, ईमेल आईडी, मेसेज इत्यादि इनफार्मेशन हमारी वेबसाइट के सर्वर के ऊपर सेव रहती है। उन्हें कोई अनधिकृत व्यक्ति उपयोग या हैक नहीं कर सकता है।
हमारी वेबसाइट एसएसएल सर्टिफिकेट (SSL Certificate) सिक्योर्ड है और उपयोगकर्ता का वेबसाइट के साथ कनेक्शन एंड-टू-एंड-इंक्रिप्टेड (End-to-end encrypted) है जिससे कोई थर्ड पार्टी हमारे उपयोगकर्ता की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकती।

आपकी व्यक्तिगत सूचना को साझा करना

हम यूजर की व्यक्तिगत जानकारी को ना तो बेचते हैं, ना व्यापार में लगाते हैं, और ना किराए पर देते हैं। हम यूजर की जनसांख्यिकीय सूचना जो कि पर्सनल सूचना से कोई संबंध नहीं रखती है, को हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। हम आगंतुक या उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी को कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं।

गोपनीयता नीति में परिवर्तन

हमारे पास यह अधिकार है कि हम इस गोपनीयता नीति को जब चाहे तब परिवर्तन कर सकते हैं।
kahanipuram.com जब भी गोपनीयता नीति में परिवर्तन करेगी तब वह अपने उपयोगकर्ता के पास ईमेल भेज सकती है और उन्हें बता सकती है कि हमने अपनी नीति में परिवर्तन किया है। हालांकि, हम अपने पाठकों को यह कहना चाहते हैं कि वे हमारी वेबसाइट की गोपनीयता नीति की जाँच करते रहें ताकि उन्हें नए परिवर्तनों के बारे में पता चल सके।
अगर किसी कारणवश हम अपने उपयोगकर्ता को न बता पाए कि हमने अपनी गोपनीयता नीति में परिवर्तन किए हैं तो यह उपयोगकर्ता की खुद की जिम्मेदारी होगी कि वह इन परिवर्तनों को यहाँ पर आकर पढ़े।

आप की स्वीकृति

इस साइट का उपयोग करने पर आप हमारी गोपनीयता नीति को स्वीकार करते हैं। अगर आप हमारी गोपनीयता नीति को स्वीकार नहीं करते हैं तो आप इस वेबसाइट का उपयोग न करें।

हमसे संपर्क करें/Contact Us

अगर आपके मन में हमारी गोपनीयता नीति या फिर कोई भी सूचना जो हमने इस गोपनीयता नीति में बताई है के बारे में किसी भी तरह का कोई भी प्रश्न हैं तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं जिसका लिंक यहां पर दिया है –

kahanipuram@gmail.com