
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता : भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दुबई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडीयम पर खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही रोहित शर्मा लगातार दे आईसीसी फाइनल जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान भी बन गए। रोहित की अगुआई में ही वर्ष 2024 में भारत ने टी-20 विश्व कप पर कब्ज़ा किया था। रोहित से पहले एमएस धोनी ने 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट जीता और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जीतकर भारत को विश्व विजयी बनाया था।
आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में न्यूज़ीलैड को हराने के साथ ही भारत नें 25 साल पुराना बदला भी पूरा किया। भारत को सन् 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी तब नॉकआउट टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने दूसरी बार कीवियों को आईसीसी नॉकआउट मैच में हराया। दोनों बार रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत मिली है। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नयूज़ीलैंड को हराया था। भारतीय टीम नें न्यूजीलैंड को दुबई में हराकर 12 साल का सूखा खतेम किया। इससे पहले वह 2013 में वनडे में आईसीसी टूर्नामेंट जीती थी। एमएस धोनी कि अगुआई में इंग्लैड को हराकर चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीता था। इसके बाद भारतीय टीम 2 बार फाइनल में हाऱी।
2 बार सेमीफानल में सफर समाप्त हुआ। 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2014 चैंपियंस ट्राफी में फाइनल में हाऱ मिली थी। 2015 वनडे वर्ल्ड कप और 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारी थी।
कपिल देव और एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में आईसीसी ट्राफी जीतनें वाले भारत के तीसरे कप्तान बने।
टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। पीएम नें एक्स पर लिखा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम”।
पीएम ने आगे लिखा कि “आईसीसी चैंपियंस ट्राफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होनें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किय़ा है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।“