।। चामुंडा माँ की आरती ।।
जय चामुंडा माता, मैया जय चामुंडा माता ।
शरण आए जो तेरे, सब कुछ पा जाता ।।
चंड मुंड दो राक्षस, हुए हैं बलशाली ।
उनको तूने मारा, क्रोध द्रष्टि डाली ।। (जय…………)
चौंसठ योगिनी आकर, तांडव नृत्य करें ।
बावन भैरो झूमे, विपदा आन हरे ।। (जय…………)
शक्ति धाम कहातीं, पीछे शिव मंदर ।
ब्रह्मा विष्णु मंत्र जपे अंदर ।। (जय…………)
सिंहराज यहां रहते, घंटा ध्वनि बाजे ।
निर्मल धारा जलकी, वंडेर नदी साजे ।। (जय…………)
क्रोध रूप में खप्पर, खाली नहीं रहता ।
शांत रूप जो ध्यावे, आनंद भर देता ।। (जय…………)
हनुमत बाला योगी, ठाढ़े बलशाली ।
कारज पूरण करती, दुर्गा महाकाली ।। (जय…………)
रिद्धि सिद्धि देकर, जन के पाप हरे ।
शरणागत जो होता, आनंद राज करे ।। (जय…………)
शुभ गुण मंदिर वाली, ‘ओम’ कृपा कीजे ।
दुख जीवन के संकट, आकर हर लीजे ।। (जय…………)