
हुंडई ने लॉच किया VENUE का नया मॉडल
मार्च, 2025 में हुंडई की वेन्यू को खरीदने पर ग्राहकों को मिलेगा हजारों रुपये का डिस्काउंट। इस कार में 8.0-इंच का टचस्क्रीन, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू के लाजवाब फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो हुंडई वेन्यू में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ऑटो एसी ,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज़ से कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी दिए गए हैं।
कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई वेन्यू में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जबकि तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन जो 100bhp की अधिकतम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इतनी है एसयूवी की कीमत
भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.62 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि हुंडई वेन्यू का मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जैसी एसयूवी से होता है।