भाग-22 - गोदान - मुंशी प्रेमचंद | bhag-22 - godan - munshi premchand
गोदान – भाग-22
इधर कुछ दिनों से रायसाहब की कन्या के विवाह की बातचीत हो रही थी । उसके साथ ही एलेक्शन भी सिर पर आ पहुँचा था; मगर इन सबों से आवश्यक उन्हें दीवानी में एक मुकदमा दायर करना था, जिसकी कोर्ट-फीस ही पचास हजार थी, ऊपर के खर्च अलग । रायसाहब के साले जो अपनी रियासत के एकमात्र स्वामी थे, ऐन जवानी में मोटर लड़ जाने के कारण गत हो गए थे, और रायसाहब अपने कुमार पुत्र की ओर से रियासत पर अधिकार पाने के लिए कानून की शरण लेना चाहते थे । उनके चचेरे सालों ने रियासत पर कब्जा जमा लिया था और रायसाहब को उसमें से कोई हिस्सा देने पर तैयार न थे । रायसाहब ने बहुत चाहा कि आपस में समझौता हो जाय और उनके चचेरे साले माकूल गुजारा लेकर हट जाये, यहाँ तक कि वह उस रियासत की आधी आमदनी छोड़ने को तैयार थे; मगर सालों ने किसी तरह का समझौता स्वीकार न किया और केवल लाठी के जोर से रियासत में तहसील-वसूल शुरू कर दी । रायसाहब को अदालत की शरण जाने के सिवा कोई मार्ग न रहा । मुकद्दमें में लाखों का खर्च था; मगर रियासत भी बीस लाख से कम की जायदाद न थी । वकीलों ने निश्चय रूप से कह दिया था कि आपकी शर्तिया डिग्री होगी । ऐसा मौका कौन छोड़ सकता था? मुश्किल यही थी कि यह तीनों काम एक साथ आ पड़े थे और उन्हें किसी तरह टाला न जा सकता था । कन्या की अवस्था 18 वर्ष की हो गई थी और केवल हाथ में रुपए न रहने के कारण अब तक उसका विवाह टलता जाता था । खर्च का अनुमान एक लाख का था । जिसके पास जाते, वही बड़ा-सा मुँह खोलता; मगर हाल में एक बड़ा अच्छा अवसर हाथ आ गया था । कुँवर दिग्विजयसिंह की पत्नी यक्ष्मा की भेंट हो चुकी थी और कुँवर साहब अपने उजड़े घर को जल्द-से-जल्द बसा लेना चाहते थे । सौदा भी वारे से तय हो गया और कहीं शिकार हाथ से निकल न जाय, इसलिए इसी लग्न में विवाह होना परमावश्यक था ।
कुँवर साहब दुर्वासना के भण्डार थे । शराब, गांजा, अफीम, मदक, चरस ऐसा कोई नशा न था, जो वह न करते हों । और ऐयाशी तो रईस की शोभा है । वह रईस ही क्या, जो ऐयाश न हो । धन का उपयोग और किया ही कैसे जाय? मगर इन सब दुर्गणों के होते हुए भी वह ऐसे प्रतिभावान थे कि अच्छे-अच्छे विद्वान् उनका लोहा मानते थे । संगीत, नाट्यकला, हस्तरेखा, ज्योतिष, योग, लाठी, कुश्ती, निशानेबाजी आदि कलाओं में अपना जोड़ न रखते थे । इसके साथ ही बड़े दबंग और निर्भीक थे । राष्ट्रीय आन्दोलन में दिल खोलकर सहयोग देते थे; हाँ, गुप्त रूप से । अधिकारियों से यह बात छिपी न थी, फिर भी उनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी और साल में एक-दो बार गवर्नर साहब भी उनके मेहमान हो जाते थे । और अभी अवस्था तीस-बत्तीस से अधिक न थी और स्वास्थ्य तो ऐसा था कि अकेले एक बकरा खाकर हजम कर डालते थे ।
रायसाहब ने समझा, बिल्ली के भागों छीका टूटा । अभी कुँवर साहब षोडशी से निवृत्त भी न हुए थे कि रायसाहब ने बातचीत शुरू कर दी । कुँवर साहब के लिए विवाह केवल अपना प्रभाव और शक्ति बढ़ाने का साधन था । रायसाहब कौंसिल के मेम्बर थे ही; यों भी प्रभावशाली थे । राष्ट्रीय संग्राम में अपने त्याग का परिचय देकर श्रद्धा के पात्र भी बन चुके थे । शादी तय होने में कोई बाधा न हो सकती थी । और वह तय हो गई ।
रहा एलेक्शन । यह सोने की हँसिया थी, जिसे न उगलते बनता था, न निगलते । अब तक वह दो बार निर्वाचित हो चुके थे और दोनों ही बार उन पर एक-एक लाख की चपत पड़ी थी; मगर अबकी एक राजा साहब उसी इलाके से खड़े हो गए थे और डंके की चोट ऐलान कर दिया था कि चाहे हर एक वोटर को एक-एक हजार ही क्यों न देना पड़े चाहे पचास लाख की रियासत मिट्टी में मिल जाय; मगर राय अमरपालसिंह को कौंसिल में न जाने दूँगा। और उन्हें अधिकारियों ने अपनी सहायता का आश्वासन भी दे दिया था । रायसाहब विचारशील थे, चतुर थे, अपना नफा-नुकसान समझते थे; मगर राजपूत थे और पोतड़ों के रईस थे । वह चुनौती पाकर मैदान से कैसे हट जायँ? यों उनसे राजा सूर्यप्रतापसिंह ने आकर कहा होता, भाई साहब, आप तो दो बार कांउसिल में जा चुके, अबकी मुझे जाने दीजिए, तो शायद रायसाहब ने उनका स्वागत किया होता । कांउसिल का मोह अब उन्हें न था; लेकिन इस चुनौती के सामने ताल ठोकने के सिवा और कोई राह ही न थी । एक मसलहत और भी थी । मिस्टर तंखा ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि आप खड़े हो जायँ, पीछे राजा साहब से एक लाख की थैली लेकर बैठ जाइएगा । उन्होंने यही तक कहा था कि राजा साहब रायसाहब को परास्त करने का गौरव नहीं छोड़ना चाहते और इसका मुख्य कारण था, रायसाहब की लड़की की शादी कुँवर साहब से ठीक होना । दो प्रभावशाली घरानों का संयोग वह अपनी प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक समझते थे । उधर रायसाहब को ससुराली जायदाद मिलने की भी आशा थी । राजा साहब के पहलू में यह काँटा भी बुरी तरह खटक रहा था । कहीं वह जायदाद इन्हें मिल गई-और कानून रायसाहब के पक्ष में था ही-तब तो राजा साहब का एक प्रतिद्वन्द्वी खड़ा हो जायगा, इसलिए उनका धर्म था कि रायसाहब को कुचल डालें और उनकी प्रतिष्ठा धूल में मिला दें ।
बेचारे रायसाहब बड़े संकट में पड़ गए थे । उन्हें यह सन्देह होने लगा था कि केवल अपना मतलब निकालने के लिए मिस्टर तंखा ने उन्हें धोखा दिया । यह ख़बर मिली थी कि अब राजा साहब के पैरोकार हो गए हैं । यह रायसाहब के घाव पर नमक था । उन्होंने कई बार तंखा को बुलाया था, मगर वह या तो घर पर मिलते ही न थे, या आने का वादा करके भूल जाते थे । आखिर खुद उनसे मिलने का इरादा करके वह उनके पास जा पहुँचे । संयोग से मिस्टर तंखा घर पर मिल गए; मगर रायसाहब को पूरे घण्टे-भर उनकी प्रतीक्षा करनी पड़ी । यह वही मिस्टर तंखा हैं, जो रायसाहब के द्वार पर एक बार रोज हाजिरी दिया करते थे । आज इतना मिज़ाज हो गया है । जले बैठे थे । ज्योंही मिस्टर तंखा सके-सजाए? मुँह में सिगार दबाए कमरे में आये और हाथ बढ़ाया कि रायसाहब ने बमगोला छोड़ दिया-मैं घण्टे-भर से यहाँ बैठा हुआ हूँ और आप निकलते-निकलते अब निकले हैं । मैं इसे अपनी तौहीन समझता हूँ!
मिस्टर तंखा ने एक सोफे पर बैठकर निश्चिन्त भाव से धुआं उड़ाते हुए कहा-मुझे इसका खेद है । मैं एक ज़रूरी काम में लगा था । आपको फोन करके मुझसे समय ठीक कर लेना चाहिए था ।
आग में घी पड़ गया; मगर रायसाहब ने क्रोध को दबाया । वह लड़ने को न आये थे । इस अपमान को पी जाने का ही अवसर था । बोले-हाँ, यह ग़लती हुई । आजकल आपको बहुत कम फुरसत रहती है शायद ।
‘जी हाँ, बहुत कम, वरना मैं अवश्य आता ।’
‘मैं उसी मुआमले के बारे में आपसे पूछने आया था । समझौता की तो कोई आशा नहीं मालूम होती । उधर तो जंग की तैयारियाँ बड़े जोरों से हो रही हैं ।’
‘राजा साहब को तो आप जानते ही हैं, अक्कड़ आदमी हैं, पूरे सनकी । कोई-न-कोई धुन उन पर सवार रहती है । आजकल यही धुन है कि रायसाहब को नीचा दिखाकर रहेंगे । और उन्हें जब एक धुन सवार हो जाती है, तो फिर किसी को नहीं सुनते, चाहे कितना ही नुकसान उठाना पड़े । कोई चालीस लाख का बोझ सिर पर है, फिर भी वही दम-खम है, वही अलल्ले-तलल्ले खर्च हैं । पैसे को तो कुछ समझते ही नहीं । नौकरों का वेतन छः-छः महीने से बाकी पड़ा हुआ है; मगर हीरा-महल बन रहा है । संगमरमर का तो फर्श है । पच्चीकारी ऐसी हो रही है कि आँखें नहीं ठहरती । अफसरों के पास रोज डालियाँ जाती रहती हैं । सुना है, कोई अंग्रेज मैनेजर रखने वाले हैं ।’
‘फिर आपने कैसे कह दिया था कि आप कोई समझौता करा देंगे?’
‘मुझसे जो कुछ हो सकता था, वह मैंने किया । इसके सिवा मैं और क्या कर सकता था? अगर कोई व्यक्ति अपने दो-चार लाख रुपए फूँकने ही पर तुला हुआ हो, तो मेरा क्या बस?’
रायसाहब अब क्रोध न सँभाल सके-खासकर जब उन दो-चार लाख रुपए में से दस-बीस हजार आपके हत्थे चढ़ने की भी आशा हो ।
मिस्टर तंखा क्यों दबते? बोले-रायसाहब, सब साफ-साफ न कहलवाइए । यहाँ न मैं संन्यासी हूँ, न आप । हम सभी कुछ-न-कुछ कमाने ही निकले हैं । आँख के अन्धों और गांठ के पूरों की तलाश आपको भी उतनी ही है, जितनी मुझको । आपसे मैंने खड़े होने का प्रस्ताव किया । आप एक लाख के लोभ से खड़े हो गए; अगर गोटी लाल हो जाती, तो आज आप एक लाख के स्वामी होते और बिना एक पाई कर्ज लिये कुँवर साहब परे सम्बन्ध भी हो जाता और मुकद्दमा भी दायर हो जाता, मगर आपके दुर्भाग्य से वह चाल पट पड़ गई । जब आप ही ठाठ पर रह गए, तो मुझे क्या मिलता? आखिर मैंने झख मारकर उनकी पूँछ पकड़ी । किसी-न-किसी तरह यह वैतरणी तो पार करनी है ।
रायसाहब को ऐसा आवेश आ रहा था कि इस दुष्ट को गोली मार दें । इसी बदमाश ने सब्ज बाग दिखाकर उन्हें खड़ा किया और अब अपनी सफाई दे रहा है । पीठ में धूल भी नहीं लगने देता, लेकिन परिस्थिति जबान बन्द किए हुए थी ।
‘तो अब आपके किए कुछ नहीं हो सकता?’
‘ऐसा ही समझिए ।’
‘मैं पचास हजार पर भी समझौता करने को तैयार हूँ ।’
‘राजा साहब किसी तरह न मानेंगे?’
‘पच्चीस हजार पर तो मान जायँगे?’
‘कोई आशा नहीं । वह साफ कह चुके हैं ।’
‘वह कह चुके हैं या आप कह रहे हैं?’
‘आप मुझे झूठा समझते हैं?’
‘रायसाहब ने विनम्र स्वर में कहा-मैं आपको झूठा नहीं समझता; लेकिन इतना जरूर समझता हूँ कि आप चाहते, तो मुआमला हो जाता ।’
‘तो आपका ख्याल है, मैंने समझौता नहीं होने दिया?’
‘नहीं, यह मेरा मतलब नहीं है । मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि आप चाहते तो काम हो जाता और मैं इस झमेले में न पड़ता ।’
मिस्टर तंखा ने घड़ी की तरफ देखकर कहा-तो रायसाहब, अगर आप साफ कहलाना चाहते हैं, तो सुनिए-अगर आपने दस हजार का चैक मेरे हाथ में रख दिया होता, तो आज निश्चय एक लाख के स्वामी होते । आप शायद चाहते होंगे, जब आपको राजा साहब से रुपए मिल जाते, तो आप मुझे हजार-दो हजार दे देते । तो मैं ऐसी कच्ची गोली नहीं खेलता । आप राजा साहब से रुपए लेकर तिजोरी में रखते और मुझे अँगूठा दिखा देते । फिर मैं आपका क्या बना लेता? बतलाइए? कहीं नालिश-फरियाद भी तो नहीं कर सकता था ।
रायसाहब ने आहत नेत्रों से देखा-आप मुझे बेईमान समझते हैं?
तंखा ने कुरसी से उठते हुए कहा-इसे बेईमानी कौन समझता है! आजकल यही चतुराई है । कैसे दूसरों को उल्लू बनाया जा सके, यही सफल नीति है; और आप इसके आचार्य हैं ।
रायसाहब ने मुट्ठी बाँधकर कहा-मैं?
‘जी ही, आप! पहले चुनाव में मैंने जी-जान से आपकी पैरवी की । आपने बड़ी मुश्किल से रो-धोकर पाँच सौ रुपए दिए, दूसरे चुनाव में आपने एक सड़ी-सी टूटी-फूटी कार देकर अपना गला छुड़ाया । दूध का जला छाछ भी फूँक-फूँककर पीता है ।
वह कमरे से निकल गए और कार लाने का हुक्म दिया ।
रायसाहब का खून खौल रहा था । इस अशिष्टता की भी कोई हद है! एक तो घण्टे-भर इन्तजार कराया और अब इतनी बेमुरौवती से पेश आकर उन्हें जबरदस्ती घर से निकाल रहा है । अगर उन्हें विश्वास होता कि वह मिस्टर तंखा को पटकनी दे सकते हैं, तो कभी न आते; मगर तंखा डील-डौल में उनसे सवाए थे । जब मिस्टर तैखा ने हॉर्न बजाया, तो वह भी आकर अपनी कार पर बैठे और सीधे मिस्टर खन्ना के पास पहुँचे ।
नौ बज रहे थे, मगर खन्ना साहब अभी तक मीठी नींद का आनन्द ले रहे थे । वह दो बजे रात के पहले कभी न सोते थे और नौ बजे तक सोना स्वाभाविक ही था । यहाँ भी रायसाहब को आधा घण्टा बैठना पड़ा; इसलिए जब कोई साढ़े नौ बजे मिस्टर खन्ना मुस्कराते हुए निकले. तो रायसाहब ने डाँट बताई-अच्छा! अब सरकार की नींद खुली है साढ़े नौ बजे! रुपए जमा कर लिये हैं न जभी यह बेफिक्री है । मेरी तरह तालुकेदार होते, तो अब तक आप भी किसी द्वार पर खड़े होते । बैठे-बैठे सिर में चक्कर आ जाता ।
मिस्टर खन्ना ने सिगरेट-केस उनकी तरफ बढ़ाते हुए प्रसन्न मुख से कहा-रात सोने में बड़ी देर हो गई । इस वक़्त किधर से आ रहे हैं ।
रायसाहब ने थोड़े से शब्दों में अपनी सारी कठिनाइयाँ बयान कर दी । दिल में खन्ना को गालियाँ देते थे, जो उनका सहपाठी होकर भी सदैव उन्हें ठगने की फिक्र किया करता था; मगर मुँह पर उसकी खुशामद करते थे ।
खन्ना ने ऐसा भाव बनाया, मानो उन्हें बड़ी चिन्ता हो गई है, बोले-मेरी तो सलाह है; आप इलेक्शन को गोली मारें, और अपने सालों पर मुकद्दमा दायर कर दें । रही शादी, वह तो तीन दिन का तमाशा है । उसके पीछे जेरबार होना मुनासिब नहीं । कुँवर साहब मेरे दोस्त हैं, लेन-देन का कोई सवाल न उठने पाएगा ।
रायसाहब ने व्यंग्य करते हुए कहा-आप यह भूल जाते हैं मिस्टर खन्ना कि मैं बैंकर नहीं, ताल्लुकेदार हूँ । कुँवर साहब दहेज नहीं माँगते, उन्हें ईश्वर ने सब कुछ दिया है : लेकिन आप नहीं जानते हैं, यह मेरी अकेली लड़की है और उसकी माँ मर चुकी है । वह आज जिन्दा होती, तो शायद सारा घर लुटाकर भी उपरे संतोष न होता । तब शायद मैं उसे हाथ रोककर खर्च करने का आदेश देता : लेकिन अब तो मैं उसकी माँ भी हूँ और बाप भी हूँ । अगर अपने हृदय का रक्त निकालकर भी देना पड़े, तो मैं खुशी से दे दूंगा । इस विधुर-जीवन में मैंने सन्तान-प्रेम में ही अपनी आत्मा की प्यास बुझाई है । दोनों बच्चों के प्यार में ही अपने पत्नीव्रत का पालन किया है । मेरे लिए यह असम्भव है कि इस शुभ अवसर पर अपने दिल के अरमान न निकालें । मैं अपने मन को तो समझा सकता हूँ, पर जिसे मैं पत्नी का आदेश समझता हूँ, उसे नहीं समझाया जा सकता । और एलेक्शन के मैदान से भागना भी मेरे लिए संभव नहीं है । मैं जानता हूँ, मैं हारूँगा । राजा साहब से मेरा कोई मुकाबला नहीं; लेकिन राजा साहब को इतना जरूर दिखा देना चाहता हूँ कि अमरपालसिंह नर्म चारा नहीं है ।
‘और मुकद्दमा दायर करना तो आवश्यक ही है?’
‘उसी पर तो सारा दारोमदार है । अब आप बतलाइए, आप मेरी क्या मदद कर सकते है?’
‘मेरे डाइरेक्टरों का इस विषय में जो हुक्म है, वह आप जानते ही हैं । और राजा साहब भी हमारे डाइरेक्टर हैं, यह भी आपको मालूम है । पिछला वसूल करने के लिए बार-बार ताकीद हो रही है । कोई नया मुआमला तो शायद ही हो सके ।’ रायसाहब ने मुँह लटकाकर कहा-आप तो मेरा डोंगा ही डुबाए देते हैं मिस्टर खन्ना!
‘मेरे पास जो कुछ निज का है, वह आपका है; लेकिन बैंक के मुआमले में तो मुझे अपने स्वामियों के आदेशों को मानना ही पड़ेगा ।’
‘अगर यह जायदाद हाथ आ गई, और मुझे इसकी पूरी आशा है, तो पाई-पाई अदा कर दूँगा ।’
‘आप बतला सकते हैं. इस वक़्त आप कितने पानी में हैं?’
रायसाहब ने हिचकते हुए कहा-पाँच-छः लाख समझिए । कुछ कम ही होंगे । खन्ना ने अविश्वास के भाव से कहा-या तो आपको याद नहीं है, या आप छिपा रहे हैं ।
रायसाहब ने जोर देकर कहा-जी नहीं, मैं न भूला हूँ, और न छिपा रहा हूँ । मेरी जायदाद इस वक़्त कम-से-कम पचास लाख की है और ससुराल की जायदाद भी इससे कम नहीं है । इतनी जायदाद पर दस-पांच लाख का बोझ कुछ नहीं के बराबर है ।
‘लेकिन यह आप कैसे कह सकते हैं कि ससुराली जायदाद पर भी कर्ज नहीं है?’
‘जहाँ तक मुझे मालूम है, वह जायदाद बे-दाग है ।’
‘और मुझे यह सूचना मिली है कि उस जायदाद पर दस लाख से कम का भार नहीं है । उस जायदाद पर तो अब कुछ मिलने से रहा, और आपकी जायदाद भी मेरे ख्याल से दस लाख से कम देना नहीं है । और वह जायदाद आय पचास लाख की नहीं, मुश्किल से पचीस लाख की है । इस दशा में कोई बैंक आपको कर्ज नहीं दे सकता । यों समझ लीजिए कि आप ज्वालामुखी के मुख पर खड़े हैं एक हलकी-सी ठोकर आपको पाताल में पहुंचा सकती है । आपको इस मौके पर बहुत सँभलकर चलना चाहिए ।’
रायसाहब ने उनका हाथ अपनी तरफ खींचकर कहा-यह सब मैं खूब समझता हूँ, मित्रवर! लेकिन जीवन की ट्रेजेडी और इसके सिवा क्या है कि आपकी आत्मा जो काम करना नहीं चाहती, वही आपको करना पड़े । आपको इस मौके पर मेरे लिए कम-से-कम दो लाख का इन्तजाम करना पड़ेगा ।
खन्ना ने लम्बी साँस लेकर कहा-माई गाड! दो लाख! असम्भव, बिल्कुल असम्भव!
‘मैं तुम्हारे द्वार पर सर पटककर प्राण दे दूँगा खन्ना, इतना समझ लो । मैंने तुम्हारे ही भरोसे यह सारे प्रोग्राम बाँधे हैं । अगर तुमने निराश कर दिया, तो शायद मुझे जहर खा लेना पड़े । मैं सूर्यप्रतापसिंह के सामने घुटने नहीं टेक सकता । कन्या का विवाह अभी दो-चार महीने टल सकता है । मुकद्दमा दायर करने के लिए अभी काफी वक़्त है; लेकिन यह एलेक्शन सिर पर आ गया है, और मुझे सबसे बड़ी फिक्र यही है ।’
खन्ना ने चकित होकर कहा-तो आप एलेक्शन में दो लाख लगा देंगे?
‘एलेक्शन का सवाल नहीं है भाई, यह इज्जत का सवाल है । क्या आपकी राय में मेरी इज्जत दो लाख की भी नहीं! मेरी सारी रियासत बिक जाय, गम नहीं; मगर सूर्यप्रतापसिंह को मैं आसानी से विजय न पाने दूँगा ।’
खन्ना ने एक मिनट तक धुआं निकालने के बाद कहा-बैंक की जो स्थिति है, वह मैंने आपके सामने रख दी । बैंक ने एक तरह से लेन-देन का काम बन्द कर दिया है । मैं कोशिश करूँगा कि आपके साथ खास रिआयत की जाय; लेकिन Business is Business यह आप जानते हैं । पर मेरा कमीशन क्या रहेगा? मुझे आपके लिए खास तौर पर सिफारिश करनी पड़ेगी; राजा साहब का अन्य डाइरेक्टरों पर कितना प्रभाव है, यह भी आप जानते हैं । मुझे उनके खिलाफ गुटबन्दी करनी पड़ेगी । यों समझ लीजिए कि मेरी जिम्मेदारी पर ही मुआमला होगा ।
रायसाहब का मुँह गिर गया । खन्ना उनके अन्तरंग मित्रों में थे । साथ के पड़े हुए, साथ के बैठने वाले । और यह उनसे कमीशन की आशा रखते हैं, इतने बेमुरव्वती? आखिर वह जो इतने दिनों से खन्ना की खुशामद करते हैं, वह किस दिन के लिए? बाग में फल निकले, शाक-भाजी पैदा हो, सबसे पहले खन्ना के पास डाली भेजते हैं । कोई उत्सव है, कोई जलसा हो, सबसे पहले खन्ना को निमन्त्रण देते हैं । उसका यह जवाब हो? उदास मन से बोले-आपकी जो इच्छा हो; लेकिन मैं आपको अपना भाई समझता था ।
खन्ना ने कृतज्ञता के भाव से कहा-यह आपकी कृपा है । मैंने भी सदैव आपको अपना बड़ा भाई समझा है और अब भी समझता हूँ । कभी आपसे कोई पर्दा नहीं रखा, लेकिन व्यापार एक दूसरा क्षेत्र है । यहाँ कोई किसी का दोस्त नहीं, कोई किसी का भाई नहीं । जिस तरह मैं भाई के नाते आपसे यह नहीं कह सकता कि मुझे दूसरों से ज्यादा कमीशन दीजिए, उसी तरह आपको भी मेरे कमीशन में रिआयत के लिए आग्रह न करना चाहिए । मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं जितनी रियायत आपके साथ कर सकता हूँ उतनी करूँगा । कल आप दफ्तर के वक़्त आयें और लिखा-पढ़ी कर लें । बस, बिजनेस खत्म । आपने कुछ और सुना! मेहता साहब आजकल मालती पर बे-तरह रीझे हुए हैं । सारी फिलॉसफी निकल गई । दिन में एक-दो बार जरूर हाजिरी दे आते हैं, और शाम को अकसर दोनों साथ-साथ सैर करने निकलते हैं । यह तो मेरी ही शान थी कि कभी मालती के द्वार पर सलामी करने न गया । शायद अब उसी की कसर निकाल रही है । कहीं तो यह हाल था कि जो कुछ हैं, मिस्टर खन्ना हैं । कोई काम होता, तो खन्ना के पास दौड़ी आती । जब रुपयों की ज़रूरत पड़ती, तो खन्ना के नाम पुरजा आता । और कही अब मुझे देखकर मुँह फेर लेती हैं । मैंने खास उन्हीं के लिए फ्रांस से एक घड़ी मँगवाई थी । बड़े शौक से लेकर गया; मगर नहीं ली । अभी कल मेवों की डाली भेजी थी-कश्मीर से मँगवाए थे-वापस कर दी । मुझे तो आश्चर्य होता है कि आदमी कैसे इतनी जल्द बदल जाता है ।
रायसाहब मन में तो उसकी बेककी पर खुश हुए; पर सहानुभूति दिखाकर बोले-अगर यह भी मान लें कि मेहता से उसका प्रेम हो गया है, तो भी व्यवहार तोड़ने का कोई कारण नहीं है ।
खन्ना व्यथित स्वर में बोले-यही तो रज है भाई साहब! यह तो मैं शुरू से जानता था, वह मेरे हाथ नहीं आ सकती! मैं आपसे सत्य कहता हूँ, मैं कभी इस धोखे में नहीं पड़ा कि मालती को मुझसे प्रेम है । प्रेम-जैसी चीज़ उनसे मिल सकती है, इसकी मैंने कभी आशा ही नहीं की । मैं तो केवल उसके रूप का पुजारी था । साँप में विष है, यह जानते हुए भी हम उसे दूध पिलाते हैं । तोते से ज्यादा निठुर जीव कौन होगा; लेकिन केवल उसके रूप और वाणी पर मुग्ध होकर लोग उसे पालते हैं और सोने के पिंजरे में रखते हैं । मेरे लिए भी मालती उसी तोते के समान थी । अफसोस यही है कि मैं पहले क्यों न चेत गया? इसके पीछे मैंने अपने हज़ारों रुपए बरबाद कर दिए भाई साहब! जब उसका रुक्का पहुँचा, मैंने तुरन्त रुपए भेजे । मेरी कार आज भी उसकी सवारी में है । उसके पीछे मैंने अपना घर चौपट कर दिया भाई साहब! हृदय में जितना रस था, वह ऊसर की ओर इतने वेग से दौड़ा कि दूसरी तरफ का उद्यान बिल्कुल सूखा रह गया । बरसों हो गए, मैंने गोविन्दी से दिल खोलकर बात भी नहीं की । उसकी सेवा और स्नेह और त्याग से मुझे उसी तरह अरुचि हो गई थी जैसे अजीर्ण के रोगी को मोहनभोग से हो जाती है । मालती मुझे उसी तरह नचाती थी, जैसे मदारी बन्दर को नचाता है । और मैं खुशी से नाचता था । वह मेरा अपमान करती थी और मैं खुशी से हंसता था । वह मुझ पर शासन करती थी और मैं सिर झुकाता था । उसने मुझे कभी मुँह नहीं लगाया, यह मैं स्वीकार करता हूँ । उसने मुझे कभी प्रोत्साहन नहीं दिया, यह भी सत्य है, फिर भी मैं पतंगे की भाँति उसके मुख-दीप पर प्राण देता था । और अब वह मुझसे शिष्टाचार का व्यवहार भी नहीं करती! लेकिन भाई साहब! मैं कहे देता हूँ कि खन्ना चुप बैठने वाला आदमी नहीं है । उसके पुरजे मेरे पास सुरक्षित हैं; मैं उससे एक-एक पाई वसूल कर लूँगा, और डॉक्टर मेहता को तो मैं लखनऊ से निकालकर दम लूँगा । उनका रहना यहाँ असम्भव कर दूँगा…
उसी वक़्त हॉर्न की आवाज आयी और एक क्षण में मिस्टर मेहता आकर खड़े हो गए । गोरा-चिट्टा रंग, स्वास्थ्य की लालिमा गालों पर चमकती हुई, नीची अचकन, चूड़ीदार पाज़ामा, सुनहली ऐनक । सौम्यता के प्रतीक-से लगते थे ।
खन्ना ने उठाकर हाथ मिलाया-आइए मिस्टर मेहता, आप ही का जिक्र हो रहा था ।
मेहता ने दोनों सज्जनों से हाथ मिलाकर कहा-बड़ी अच्छी साइत में घर से चला था कि आप दोनों साहबों से एक जगह भेंट हो गई । आपने शायद पत्रों में देख होगा, यहाँ महिलाओं के लिए एक व्यायामशाला का आयोजन हो रहा है । मिस मालती उस कमेटी की सभानेत्री हैं । अनुमान किया गया है कि शाला में दो लाख रुपए लगेंगे । नगर में उसकी कितनी ज़रूरत है, यह आप लोग मुझसे ज्यादा जानते हैं । मैं चाहता हूँ, आप दोनों साहबों का नाम सबसे ऊपर हो । मिस मालती खुद आने वाली थी; पर आज उनके फादर की तबियत अच्छी नहीं है, इसलिए न आ सकी ।
उन्होंने चन्दे की सूची रायसाहब के हाथ में रख दी । पहला नाम राजा सूर्यप्रतापसिंह का था, जिसके सामने पाँच हजार रुपए की रकम थी । उसके बाद कुँवर दिग्विजयसिंह के तीन हजार रूपए थे । इसके बाद और कई रकमें इतनी या इससे कुछ कम थी । मालती ने पाँच सौ रुपये दिये थे और डॉक्टर मेहता ने एक हजार रुपए ।
रायसाहब ने अप्रतिभ होकर कहा-कोई चालीस हजार तो आप लोगों ने फटकार लिए ।
मेहता ने गर्व से कहा-यह सब आप लोगों की दया है । और यह केवल तीन घण्टों का परिश्रम है । राजा सूर्यप्रतापसिंह ने शायद ही किसी सार्वजनिक कार्य में भाग लिया हो; पर आज तो उन्होंने बे-कहे-सुने चैक लिख दिया! देश में जागृति है । जनता किसी भी शुभ काम में सहयोग देने को तैयार है । केवल उसे विश्वास होना चाहिए कि उसके दान का सद्व्यय होगा । आपसे तो मुझे बड़ी आशा है, मिस्टर खन्ना!
खन्ना ने उपेक्षा-भाव से कहा-मैं ऐसे फ़जूल कामों में नहीं पड़ता । न जाने आप लोग पच्छिम की गुलामी में कही तक जायँगे । यों ही महिलाओं को घर से अरुचि हो रही है । व्यायाम की धुन सवार हो गई, तो वह कहीं की न रहेंगी । जो औरत घर का काम करती है, उसके लिए किसी व्यायाम की ज़रूरत नहीं । और जो घर का कोई काम नहीं करती और केवल भोग-विलास में रत है, उसके व्यायाम के लिए चन्दा देना मैं अधर्म समझता हूँ ।
मेहता ज़रा भी निरुत्साह न हुए-ऐसी दशा में मैं आपसे कुछ माँगूँगा भी नहीं । जिस आयोजन में हमें विश्वास न हो, उसमें किसी तरह की मदद देना वास्तव में अधर्म है । आप तो मिस्टर खन्ना से सहमत नहीं हैं रायसाहब?
‘मैंने कहा, आप तो इस आयोजन में सहयोग देना अधर्म नहीं समझते?’
‘जिस काम में आप शरीक हैं, वह धर्म है या अधर्म, इसकी मैं परवाह नहीं करता ।’
‘मैं चाहता हूँ, आप खुद विचार करें और अगर आप इस आयोजन को समाज के लिए उपयोगी समझे, तो उसमें सहयोग दें । मिस्टर खन्ना की नीति मुझे बहुत पसन्द आयी ।’
खन्ना बोले-मैं तो साफ कहता हूँ और इसीलिए बदनाम हूँ ।
रायसाहब ने दुर्बल मुस्कान के साथ कहा-मुझमें तो विचार करने की शक्ति ही नहीं । सज्जनों के पीछे चलना ही मैं अपना धर्म समझता हूं ।
‘तो लिखिए कोई अच्छी रकम ।’
‘जो कहिए, वह लिख दूँ ।’
‘जो आपकी इच्छा ।’
‘तो दो हजार से कम क्या लिखिएगा?’
रायसाहब ने आहत स्वर में कहा-आपकी निगाह में मेरी यही हैसियत है? उन्होंने कलम उठाया और अपना नाम लिखकर उसके सामने पाँच हजार लिख दिए । मेहता ने सूची उनके हाथ से ले ली; मगर उन्हें इतनी ग्लानि हुई कि रायसाहब को धन्यवाद देना भी भूल गए । रायसाहब को चन्दे की सूची दिखाकर उन्होंने बड़ा अनर्थ किया, यह शूल उन्हें व्यथित करने लगा ।
मिस्टर खन्ना ने रायसाहब को दया और उपहास की दृष्टि से देखा, मानो कह रहे हों, कितने बड़े गधे हो तुम!
सहसा मेहता रायसाहब के गले लिपट गए और उन्मुक्त कंठ से बोले- three cheers for Rai Sahib Hip Hip Hurrah!
खन्ना ने खिसियाकर कहा-यह लोग राजे-महाराजे ठहरे, यह इन कामों में दान न दें, तो कौन दे?
मेहता बोले-मैं तो आपको राजाओं का राजा समझता हूँ । आप उन पर शासन करते हैं । उनकी कोठी आपके हाथ में है ।
रायसाहब प्रसन्न हो गए-यह आपने बड़े मौके की बात कही मेहताजी! हम नाम के राजा हैं । असली राजा तो हमारे बैंकर हैं ।
मेहता ने खन्ना की खुशामद का पहलू अख्तियार किया-मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, खन्नाजी! आप अभी इस काम में नहीं शरीक होना चाहते, न सही, लेकिन कभी-न-कभी जरूर आयँगे । लक्ष्मीपतियों की बदौलत ही हमारी बड़ी-बड़ी संस्थाएं चलती हैं । राष्ट्रीय आन्दोलन को दो-तीन साल तक किसने इतनी धूम-धाम से चलाया! इतनी धर्मशालाएँ और पाठशालाएँ कौन बनवा रहा है? आज संसार का शासन-सूत्र बैंकरों के हाथ में है । सरकार उनके हाथ का खिलौना है । मैं भी आपसे निराश नहीं हूँ । जो व्यक्ति राष्ट्र के लिए जेल जा सकता है, उसके लिए दो-चार हजार खर्च कर देना कोई बड़ी बात नहीं है । हमने तय किया है, इस शाला का बुनियादी पत्थर गोविन्दी देवी के हाथों रखा जाए । हम दोनों शीघ्र ही गवर्नर साहब से भी मिलेंगे और मुझे विश्वास है, हमें उनकी सहायता मिल जायगी । लेडी विलसन को महिला-आन्दोलन से कितना प्रेम है, आप जानते ही हैं । राजा साहब की और अन्य सज्जनों की भी राय थी कि लेडी विलसन से ही बुनियाद रखवाई जाय; लेकिन अन्त में यह निश्चय हुआ कि यह शुभ कार्य किसी अपनी बहन के हाथों होना चाहिए । आप कम-से-कम इस अवसर पर आयँगे तो जरूर?
खन्ना ने उपहास किया-हाँ, जब लार्ड विलसन आयँगे तो मेरा पहुँचना ज़रूरी ही है । इस तरह आप बहुत-से रईसों को फीस लेंगे । आप लोगों को लटके खूब सूझते हैं । और हमारे रईस हैं भी इस लायक । उन्हें उल्लू बनाकर ही मूँड़ा जा सकता है ।
‘जब धन ज़रूरत से ज्यादा हो जाता है, तो अपने लिए निकास का मार्ग खोजता है । यों न निकल पायगा तो जुए में जायगा, घुड़दौड़ में जायगा, ईंट-पत्थर में जायगा, या ऐयाशी में जायगा ।
ग्यारह का अमल था । खन्ना साहब के दफ्तर का समय आ गया । मेहता चले गये । रायसाहब भी उठे कि खन्ना ने उनका हाथ पकड़कर बैठा लिया-नहीं, आप ज़रा बैठिए । आप देख रहे हैं, मेहता ने मुझे इस बुरी तरह फाँसा है कि निकलने का कोई रास्ता ही नहीं रहा । गोविन्दी से बुनियाद का पत्थर रखवाएँगे! ऐसी दशा में मेरा अलग रहना हास्यास्पद है या नहीं? गोविन्दी कैसे राजी हो गई; मेरी समझ में नहीं आता और मालती ने कैसे उसे सहन कर लिया, यह समझना और भी कठिन है । आपका ख्याल है, इसमें कोई रहस्य है या नहीं?
रायसाहब ने आत्मीयता जतलाई-ऐसे मुआमले में स्त्री को हमेशा पुरुष से सलाह ले लेनी चाहिए!
खन्ना ने रायसाहब को धन्यवाद की आँखों से देखा-इन्हीं बातों पर गोविन्दी से मेरा जी जलता है, और उस पर मुझी को लोग बुरा कहते हैं । आप ही सोचिए, मुझे इन पचड़ों से क्या मतलब? इनमें तो वह पड़े, जिसके पास फालतू रुपए हों, फालतू समय हो और नाम की हवस हो । होना यही है कि दो-चार महाशय सेक्रेटरी और अण्डर सेक्रेटरी और प्रधान और उपप्रधान बनकर अफसरों को दावतें देंगे, उनके कृपापात्र बनेंगे और युनिवर्सिटी की छोकरियों को जमा करके विहार करेंगे । व्यायाम तो केवल दिखाने के दाँत हैं । ऐसी संस्था में हमेशा यही होता है और यही होगा और उल्लू बनेंगे हम, और हमारे भाई, जो धनी कहलाते हैं और यह सब गोविन्दी के कारण ।
वह एक बार कुरसी से उठे, फिर बैठ गए । गोविन्दी के प्रति उनका क्रोध प्रचण्ड होता जाता था । उन्होंने दोनों हाथ से सिर को सँभालकर कहा-मैं नहीं समझता, मुझे क्या करना चाहिए ।
रायसाहब ने ठाकुर-सोहाती की-कुछ नहीं, आप गोविन्दी देवी से साफ कह दें, तुम मेहता को इनकारी खत लिख दो, छुट्टी हुई । मैं तो लाग-डाँट में फँस गया । आप क्यों फँसे?
खन्ना ने एक क्षण इस प्रस्ताव पर विचार करके कहा-लेकिन सोचिए, कितना मुश्किल काम है । लेडी विलसन से इसका जिक्र आ चुका होगा, सारे शहर में ख़बर फैल गई होगी और शायद आज पत्रों में भी निकल जाय । यह सब मालती की शरारत है । उसी ने मुझे जिच करने का यह ढंग निकाला है ।
‘हां, मालूम तो यही होता है ।’
‘वह मुझे जलील करना चाहती है!’
‘आप शिलान्यास के एक दिन पहले बाहर चले जाइएगा ।’
‘मुश्किल है रायसाहब! कहीं मुँह दिखाने की जगह न रहेगी । उस दिन तो मुझे हैजा भी हो जाय तो वही जाना पड़ेगा ।’
रायसाहब आशा बाँधे हुए कल आने का वादा करके ज्यों ही निकले कि खन्ना ने अन्दर जाकर गोविन्दी को आड़े हाथों लिया-तुमने इस व्यायामशाला की नींव रखना क्यों स्वीकार किया?
गोविन्दी कैसे कहे कि यह सम्मान पाकर वह मन में कितनी प्रसन्न हो रही थी, उस अवसर के लिए कितने मनोयोग से अपना भाषण लिख रही थी और कितनी ओजभरी कविता रची थी । उसने दिल में समझा था, यह प्रस्ताव स्वीकार करके वह खन्ना को प्रसन्न कर देगी । उसका सम्मान तो उसके पति का ही सम्मान है । खन्ना को इसमें कोई आपत्ति हो सकती है, इसकी उसने कल्पना भी न की थी । इधर कई दिन से पति को कुछ सदय देखकर उसका मन बढ़ने लगा था । वह अपने भाषण से, और अपनी कविता से लोगों को मुग्ध कर देने का स्वप्न देख रही थी ।
यह प्रश्न सुना और खन्ना की मुद्रा देखी, तो उसकी छाती धक-धक करने लगी । अपराधी की भाँति बोली-डॉक्टर मेहता ने आग्रह किया, तो मैंने स्वीकार कर लिया ।
‘डॉक्टर मेहता तुम्हें कुएँ में गिरने को कहें, तो शायद इतनी ही खुशी से तैयार होगी ।’
गोविन्दी की जबान बन्द ।
‘तुम्हें जब ईश्वर ने बुद्धि नहीं दी, तो क्यों मुझसे नहीं पूछ लिया? मेहता और मालती दोनों यह चाल चलकर मुझसे दो-चार हजार ऐंठने की फिक्र में हैं । और मैंने ठान लिया है कि कौड़ी भी न दूँगा । तुम आज ही मेहता को इनकारी खत लिख दो ।’
गोविन्दी ने एक क्षण सोचकर कहा-तो तुम्हीं लिख दो न ।
‘मैं क्यों लिखूँ? बात की तुमने, लिखूँ मैं?’
‘डॉक्टर साहब कारण पूछेंगे, तो क्या बताऊँगी?’
‘बताना अपना सिर और क्या! मैं इस व्यभिचारशाला को एक धेला भी नहीं देना चाहता ।
‘तो तुम्हें देने को कौन कहता है?’
खन्ना ने होंठ चबा कर कहा-कैसी बेसमझी की-सी बातें करती हो? तुम वहाँ नींव रखोगी और कुछ दोगी नहीं, तो संसार क्या कहेगा?
गोविन्दी ने जैसे संगीन की नोक पर कहा-अच्छी बात है; लिख दूँगी ।
आज ही लिखना होगा!’
‘कह तो दिया लिख दूँगी ।’
खन्ना बाहर आये और डाक देखने लगे । उन्हें दफ्तर जाने में देर हो जाती थी तो चपरासी घर पर ही डाक दे जाता था । शक्कर तेज़ हो गई । खन्ना का चेहरा खिल उठा । दूसरी चिट्ठी खोली । ऊख की दर नियत करने के लिए जो कमेटी बैठी थी, उसने तय कर लिया कि ऐसा नियन्त्रण नहीं किया जा सकता । धत तेरी की! वह पहले यही बात कर रहे थे; इस पर अग्निहोत्री ने गुल मचाकर जबरदस्ती कमेटी बैठाई । आखिर बचा के मुँह पर थप्पड़ लगा । यह मिलवालों और किसानों के बीच का मुआमला है । सरकार इसमें दखल देने वाली कौन?
सहसा मिस मालती कार से उतरीं । कमल की भाँति खिली, दीपक की भाँति दमकती, स्फूर्ति ओर उल्लास की प्रतिमा-सी निश्शंक, निर्द्वन्द्व, मानो उसे विश्वास है कि संसार में उसके लिए आदर और सुख’ का द्वार खुला हुआ है । खन्ना ने बरामदे में आकर अभिवादन किया ।
मालती ने पूछा-क्या यहाँ मेहता आये थे?
‘हाँ, आये तो थे ।’
‘कुछ कहा, कहाँ जा रहे हैं?’
‘यह तो कुछ नहीं कहा ।’
‘जाने कहाँ डुबकी लगा गए ! मैं चारों तरफ घूम आयी । आपने व्यायामशाला के लिए कितना दिया?’
खन्ना ने अपराधी स्वर में कहा-मैंने इस मुआमले को समझा ही नहीं ।
मालती ने बड़ी-बड़ी आँखों से उन्हें तरेरा, मानो सोच रही हो कि उन पर दया करे या रोष ।
‘इसमें समझने की क्या बात थी, और समझ लेते आगे-पीछे, इस वक़्त तो कुछ देने की बात थी । मैंने मेहता को ठेलकर यहाँ भेजा था । बेचारे डर रहे थे कि आप न जाने क्या जवाब दें । आपकी इस कंजूसी का क्या फल होगा, आप जानते हैं? यही के व्यापारी समाज से कुछ न मिलेगा । आपने शायद मुझे अपमानित करने का निश्चय कर लिया है । सबकी सलाह थी कि लेडी विलसन बुनियाद रखें । मैंने गोविन्दी देवी का पक्ष लिया और लड़कर सबको राजी किया और अब आप फरमाते हैं आपने इस मुआमले को समझा ही नहीं । आप बैंकिंग की गुत्थियाँ समझते हैं; पर इतनी मोटी बात आपकी समझ में न आयी! इसका अर्थ इसके सिवा और कुछ नहीं है, कि तुम मुझे लज्जित करना चाहते हो । अच्छी बात है, यही सही!’
मालती का मुख लाल हो गया । खन्ना घबराए, हेकड़ी जाती रही, पर इसके साथ ही उन्हें यह भी मालूम हुआ कि अगर वह कीटों में फँस गए हैं, तो मालती दलदल में फँस गई है; अगर उनकी थैलियों पर संकट आ पड़ा है, तो मालती की प्रतिष्ठा पर संकट आ पड़ा है, जो थैलियों से ज्यादा मूल्यवान है । तब उनका मन मालती की दुरवस्था का आनन्द क्यों न उठाए? उन्होंने मालती को अरदब में डाल दिया था और यद्यपि वह उसे रुष्ट कर देने का साहस खो चुके थे; पर दो-चार खरी-खरी बातें कह सुनाने का अवसर पाकर छोड़ना न चाहते थे । यह भी दिखा देना चाहते थे कि मैं निरा भोंदू नहीं हूँ । उसका रास्ता रोककर बोले-तुम मुझ पर इतनी कृपालु हो गई हो, इस पर मुझे आश्चर्य हो रहा है मालती!
मालती ने भवें सिकोड़कर कहा-मैं इसका आशय नहीं समझी ।
‘क्या अब मेरे साथ तुम्हारा वही बर्ताव है, जो कुछ दिन पहले था?’
‘मैं तो उसमें कोई अन्तर नहीं देखती ।’
‘लेकिन मैं तो आकाश-पाताल का अन्तर देखता हूँ ।’
‘अच्छा मान लो, तुम्हारा अनुमान ठीक है, तो फिर? मैं तुमसे एक शुभ-कार्य में सहायता माँगने आयी हूँ, अपने व्यवहार की परीक्षा देने आयी हूँ । और अगर तुम समझते हो, कुछ चन्दा देकर तुम यश और धन्यवाद के सिवा और कुछ पा सकते हो, तो तुम भ्रम में हो ।’
खन्ना परास्त हो गए । वह ऐसे सकरे कोने में फँस गए थे, जहाँ इधर-उधर हिलने का भी स्थान न था । क्या वह उससे यह कहने का साहस रखते हैं कि मैंने अब तक तुम्हारे ऊपर हज़ारों रुपए लुटा दिए, क्या इसका यही पुरस्कार है? लज्जा से उनका मुँह छोटा-सा निकल आया, जैसे सिकुड़ गया हो? झेंपते हुए बोले-मेरा आशय यह न था मालती, तुम बिल्कुल गलत समझी ।
मालती ने परिहार के स्वर में कहा-खुदा करे, मैंने ग़लत समझा हो, क्योंकि अगर मैं उसे सच समझ लूंगी, तो तुम्हारे साये से भी भागेंगी । मैं रूपवती हूँ । तुम भी मेरे अनेक चाहने वालों में से एक हो! वह मेरी कृपा थी कि जहाँ मैं औरों के उपहार लौटा देती थी, तुम्हारी सामान्य-से-सामान्य चीज़ें भी धन्यवाद के साथ स्वीकार कर लेती थी, और ज़रूरत पड़ने पर तुमसे रुपए भी माँग लेती थी । अगर तुमने अपने धनोन्माद में इसका कोई दूसरा अर्थ निकाल लिया, तो मैं तुम्हें क्षमा करूँगी । यह पुरुष-प्रकृति का अपवाद नहीं; मगर यह समझ लो कि धन ने आज तक किसी नारी के हृदय पर विजय नहीं पायी, और न कभी पाएगा ।
खन्ना एक-एक शब्द पर मानो गज-गज भर नीचे धँसते जाते थे । अब और ज्यादा चोट सहने का उनमें जीवट न था । लज्जित होकर बोले-मालती, तुम्हारे पैरों पड़ता हूँ अब और जलील न करो । और न सही तो मित्र-भाव तो बना रहने दो ।
यह कहते हुए दराज से चैकबुक निकाला और एक हजार लिखकर डरते-डरते मालती की तरफ बढ़ाया ।
मालती ने चैक लेकर निर्दय व्यंग्य किया-यह मेरे व्यवहार का मूल्य है या व्यायामशाला का चन्दा ।
खन्ना सजल आँखों से बोले–अब मेरी जान बख्शो मालती, क्यों मेरे मुँह में कालिख पोत रही हो ।
मालती ने जोर से कहकहा मारा-देखो, डाँट बताई और एक हजार रुपए भी वसूल किए । अब तो तुम कभी ऐसी शरारत न करोगे?
‘कभी नहीं, जीते-जी कभी नहीं ।’
‘कान पकड़ो ।’
‘कान पकड़ता हूँ; मगर अब दया करके जाओ और मुझे एकान्त में बैठकर सोचने और रोने दो । तुमने आज मेरे जीवन का सारा आनन्द......
मालती और जोर से हंसी-देखो खन्ना, तुम मेरा बहुत अपमान कर रहे हो और तुम जानते हो, रूप अपमान नहीं सह सकता । मैंने तो तुम्हारे साथ भलाई की और तुम उसे बुराई समझते हो ।
खन्ना विद्रोह-भरी आँखों से देखकर बोले-तुमने मेरे साथ भलाई की है या उल्टी छुरी से मेरा गला रेता है?
‘क्यों, मैं तुम्हें लूट-लूटकर अपना घर भर रही थी । तुम उस लूट से बच गए ।’
‘क्यों घाव पर नमक छिड़क रही हो मालती! मैं भी आदमी हूँ ।’
मालती ने इस तरह खन्ना की ओर देखा, मानो निश्चय करना चाहती थी कि वह आदमी है या नहीं ।
‘अभी तो मुझे इसका कोई लक्षण नहीं दिखाई देता ।’
‘तुम बिल्कुल पहेली हो, आज यह साबित हो गया ।’
‘हाँ, तुम्हारे लिए पहेली हूँ और पहेली रहूँगी ।’
यह कहती हुई वह पक्षी की भाँति फुर्र से उड़ गई और खन्ना सिर पर हाथ रखकर सोचने लगे, यह लीला है या इसका सच्चा रूप ।