कहनीपुरम एक प्रयास है, सार्वजनिक डोमेन (Public Domain) में उपलब्ध हिन्दी के प्रसिद्ध रचयिताओं की जीवनी, कहानियाँ, कविताएं आदि को जनमानस तक पहुंचाने का। जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुँच आम जनमानस तक बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ऑनलाइन पाठकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

कहनीपुरम का लक्ष्य हिन्दी कहानी, कविताओं आदि को जनमानस तक सरल तरीके से पहुँचाना है। कहनीपुरम द्वारा हिन्दी के प्रसिद्ध रचयिताओं जिनमें मुंशी प्रेमचंद, रामधारी सिंह दिनकर, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, विष्णुदत्त शर्मा आदि की कहानियों का संग्रह किया जा रहा है।