शैलपुत्री माँ की आरती | Shailputri maa ki aarti by आकाश

शैलपुत्री माँ की आरती | Shailputri maa ki aarti

।। शैलपुत्री माँ की आरती ।।

वन्दे वाञ्छितलाभाय, चंद्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढाम् शूलधरां, शैलपुत्री यशस्विनीम्।।

जय शैलपुत्री माता, मैया जय शैलपुत्री माता ।
रूप अलौकिक पावन, शुभ फल की दाता ।। (जय ………..)
हाथ त्रिशूल कमल दल, मैया के साजे ।
शीश मुकुट शोभामयी, मैया के साजे ।। (जय ………..)
दक्षराज की कन्या, शिव अर्धांगिनी तुम ।
तुम ही हो सती माता, पाप विनाशिनी तुम ।। (जय ………..)
वृषभ सवारी माँ की, सुन्दर अति पावन ।
सौभाग्यशाली बनता, जो करे नित दर्शन ।। (जय ………..)
आदि अनादि अनामय, तुम माँ अविनाशी ।
अटल अनंत अगोचर, अजय आनंद राशि ।। (जय ………..)
नौ दुर्गाओं में मैया, प्रथम तेरा स्थान ।
रिद्धि सिद्धि पा जाता, जो धरता तेरा ध्यान ।। (जय ………..)
प्रथम नवराते जो माँ, व्रत तेरा धारे ।
कर दे कृपा उस जन पे, तू मईया तारे ।। (जय ………..)
मूलाधार निवासिनी, हम पे कृपा करना ।
लाल तुम्हारे ही हम, द्रष्टि दया रखना ।। (जय ………..)
करुणामयी जगजननी, दया नजर कीजे ।
शिवसती शैलपुत्री माँ, चरण शरण लिजे ।। (जय ………..)