
परिचय | Parichy
।। परिचय ।।
“चालीसा” शब्द “चालीस” से लिया गया है, जिसका अर्थ हिंदी में चालीस की संख्या है, क्योंकि हनुमान चालीसा में 40 छंद हैं (शुरुआत में और अंत में दोहे को छोड़कर)।
हिंदू धर्म में चालीसा पाठ का बड़ा ही महत्व है। चालीसा बहुत ही शक्तिशाली मानी जाती है कहा जाता है की इसमें 40 छंद होते हैं, जिसके कारण इसको चालीसा कहा जाता है। इतना ही नहीं चालीसा का पाठ करने वाला व्यक्ति अगर पूरी श्रद्धा के साथ पाठ करता है तो उसे भगवान जी की विशेष कृपा मिलती है।
चालीसा का पाठ करने से आप अपने परिवार को वित्तीय नुकसान, संकट और अलग-अलग प्रकार के दुखों से बचा सकते हैं और आप के शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा। इसके अलावा इससे आप जुनून, निराशा, आशा, वासना और अन्य जैसे भावनाओं का सामना करने के लिए मानसिक शक्ति भी विकसित कर सकते हैं।